STARS OF SHIVPURI - मकरारा गांव के IITians नरेन्द्र धाकड़ को डाॅक्टरेट

0
शिवपुरी। जिले की कोलारस तहसील के छोटे से गांव मकरारा से निकलकर एक साधारण परिवार से आने वाले नरेन्द्र सिंह धाकड़ ने न केवल इंदौर आईआईटी बल्कि अमेरिका की पडर्यू यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग अनुसंधान करने तक का सफर तय किया । तत्पश्चात् विगत दिवस आईआईटी इंदौर ने अपने 13 वें दीक्षांत समारोह में नरेन्द्र धाकड़ को डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि 2021 में आईआईटी इंदौर में दाखिला लेने के पश्चात नरेन्द्र भारत के चुनिंदा 25 स्काॅलर्स में चुने गए 2022 में पडर्यू यूनिवर्सिटी में " एसआरएएम बेस्ड इन मैमोरी कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर्स फाॅर एआई हार्डवेयर " विषय पर शोध करने के पश्चात् भारत लौटे। उनके इस महत्वपूर्ण शोध के पश्चात विगत आईआईटी इंदौर मे एचसीएल कंपनी के सह-संस्थापक पद्मभूषण श्री अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित दीक्षांत समारोह में उनके हाथों डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। नरेन्द्र ने अपना शोधकार्य आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर श्री संतोष कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। वर्तमान में नरेन्द्र टेक्नीकल यूनिवर्सिटी म्यूनिख जर्मनी में पोस्ट डाॅक्टरल शोध कर रहे हैं। नरेन्द्र के पिता श्री विष्णु प्रसाद वर्मा जिला न्यायालय शिवपुरी में रीडर हैं वहीं उनके बड़े भाई रघुवर सिंह धाकड़ एडवोकेट हैं।

नरेन्द्र की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ शिवपुरी के जिला संयोजक अंजय गौतम एडवोकेट, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रहलाद भारती, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा, अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वरूप नारायण भान, धर्मेन्द्र शर्मा, गोपाल व्यास, पंकज आहूजा, सुरेश धाकड़ , दीपक भार्गव, संतोष शुक्ला, दुर्गेश धाकड़ एडवोकेट्स , राजेश धाकड़ सेंवढा, शिक्षक सुनील वर्मा हिम्मतगढ सहित शहर के गणमान्य नागरिकों व इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!