विधानसभा में गूंजा पोहरी की पेयजल की समस्या का मामला

शिवपुरी। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट का मामला मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शून्यकाल में उठाया। 

विदित है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में अल्पवर्षा के कारण पेयजल की गंभीर समस्या है ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अधिकतर हैण्डप प या तो सूख चुके है या बहुत कम पानी दे पा रहे है। जिससे आम नागरिकों को पेयजल हेतु परेशान होना पड़ रहा है। उक्त समस्या के समाधान हेतु पोहरी विधायक द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों व मंत्रियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराया गया था।

शून्यकाल में पोहरी विधायक द्वारा वर्तमान में संचालित हैण्डप पों में पाइप बढ़ाये जाने, हैण्डप पों में सिंगल फेस मोटर डालकर, नवीन हैण्डप प, बोर के माध्यम अथवा विषेश कार्ययोजना बनाकर आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है।