एनड्राइड मोबाइल पर नेट बैंकिग सुविधा शुरू

शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मोबाईल पर एसबीआई बडी के नाम से मोबाइल नेट बैंकिग सुविधा प्रारंभ की गई है। 

मुख्य प्रबंधक नीरज चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल पर एसबीआई बडी सो टवेयर लोड कर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के अलावा अन्य बैंक के ग्राहकों को मोबाईल द्वारा राशि ट्रांसफर, शॉपिंग, टिकिट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है। भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह आधुनिक मशीनों का उपयोग कर समय की बचत करें।

श्री चौबे ने कहा कि एसबीआई माधव चौक शाखा जो झांसी तिराहे पर नवीन शाखा परिसर व गुरूद्वारा चौक शाखा पर भी ग्राहकों की सुविधा के लिए ई कॉर्नर की सुविधा 24 घंटे सातों दिन प्रारंभ की गई है। जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा कैश डिपोजिट, एटीएम मशीन, पास बुक प्रिंटिंग मशीन, स्वयं सहायता मशीन लगाई गई हैं। जिनका उपयोग भारतीय स्टेट बैंक के समस्त ग्राहक कभी भी उपयोग कर सकते हैं।