मप्र शासन ने पुन: डीपसी शिरोमणि दुबे को किया निलबिंत

शिवपुरी। पिछले 1 दिसंबर को मप्र शासन ने शिवपुरी के डीईओ, डीपीसी ओर एक छात्रावास अधीक्षिका को निलबिंत किया था। डीईओ गिल कोर्ट से इस आदेश के खिलाफ स्टै मिल गया। और डीपीसी दुबे गिल के उधार के स्टै से अपनी कुर्सी पर डटे है परन्तु राज्य शासन ने आज फिर उसी आदेश को दोहराते हुए डीपीसी, डीईओ ओर छात्रावास को निलबिंत कर दिया है। 

जैसा कि विदित है कि अपने निलबंन के 15 दिन बाद भी शिवपुरी के डीपीसी शिरोमणि दुबे अभी भी अपनी कुर्सी पर डटे है। वह डीईओ के गिल के स्टै को पूरा आर्डर स्टै बता रहे है कानून के जानकारो का कहना है कि यह स्टै केवल डीपीसी गिल को मिला है ना कि पूरे पर आदेश पर स्टै हुआ है। 

बताया गया है कि डीईओ गिल को मिले स्टै पर अपना स्टै बताकर वे लगातार कलेक्टर को गुमराह कर रह है। राज्य शासन ने कलेक्टर शिवपुरी के कन्फूयूजन को खत्म करने के लिए डीपीसी शिरोमणि दुबे को पुन: निलङ्क्षबंत कर दिया है। और इस निलबंन का प्रेस नोट भी जनसंपर्क कार्यालय भोपाल ने भी जारी किया है।