शिवपुरी में प्रारंभ शिक्षको का येाग प्रशिक्षण सप्ताह

शिवपुरी। शिक्षकों को योग प्रशिक्षित करने के लिए  शिक्षा विभाग ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। इसी क्रम में 17 दिसंबर  से 23  दिसंबर तक प्रत्येक गांव/विद्यालय स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल ने बताया कि प्रत्येक संकुल पर संकुल स्तरीय सात दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन 17 दिसंबर से शुरू हो गया है। जिसमें जिले के सभी संकुल अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय जिनमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायरसेकेण्ड्री स्कूल के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 योग प्रशिक्षण आयोजन उपरांत प्रत्येक संकुल प्राचार्य को इस प्रकार का प्रमाणी करण प्रस्तुत करना होगा कि उनके संकुल अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक को योग प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। कोई भी विद्यालय इस प्रशिक्षण से वंचित नहीं रहा है। 

यदि कोई विद्यालय शिक्षक इससे बंचित रहता है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य पर रहेगा। प्रत्येक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को सतत मोनीटरिंग एवं व्यवस्था हेतु निर्देशित कर दिया गया है। खेल अधिकारी महेन्द्र तोमर ने बताया कि एक पीरियड खेल और योग का आगामी शिक्षा सत्र से रहेगा। योग प्रभारी रघुवीर पाराशर ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन की योग नीति के अंतर्गत प्रदेश की समस्त शालाओं में योग को अनिवार्य किया गया है। 

कन्या कोर्ट रोड़ पर योग प्रशिक्षण केन्द्र संचालित 
शिवपुरी शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड़ पर प्राचार्य बी. कैलाश चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी बंसत शर्मा, प्रशिक्षक रामलखन राठौर, श्रीमती उर्मिला शर्मा, जेपी शर्मा तथा विजित जैन द्वारा प्रायमरी, मिडिल तथा हायर सेकेण्डरी तक के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक शाला से एक शिक्षक इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा।