शिवपुरी। श्रेय की राजनीति के चक्कर में आज सांसद सिंधिया ने ऐसी 14 सड़को को भूमिपूजन कर दिया जिनके टेंडर क्लीयर नही थे। हालाकि इस भूमिपूजन को लेकर नपाध्यक्ष तैयार नही थे परन्तु उन्है तैयार कर कार्यक्रम करवां दिया गया। लेकिन इस कार्यक्रम के बाद एक बयान बबाल मचा रहा है।
बताया जा रहा है कि सांसद सिंधिया के दौरे से पूर्व इन 14 सडको के भूमिपूजन का कोई कार्यक्रम नही था। लेकिन आनन फानन में इस कार्यक्रम को तैयार कांग्रेस ने कर दिया।
लेकिन इन भूमिपूजन को लेकर नपाध्यक्ष तैयार नही थे परन्तु उन्है मना लिया और इस कार्यक्रम को भी संपन्न करा लिया। लेकिन नपाध्यक्ष के नजदीकीयो को यह कार्यक्रम समझ में नही आया,उनका कहना है कि कलेक्टर के नोटिस के बाद वैसे ही शहर में जगहसाई हो गई है और बिना टेंडर की सड़को का भूमिपूजन के बाद शहर मे क्या मैसेस जाऐगा।
नपाध्यक्ष के एक नजदीक कांग्रेस नेता ने तो यह तक कह डाला की सांसद सिंधिया को भूमिपूजन का इतना शोक है तो पहले वह अपने पूर्वज माधौमहाराज की प्रतिमा ही क्यों नहीं स्थापित कर लेते।
यह बयान कांग्रेस में बायरल हो गया और इस पर सिंधिया विरोधी चुटकी ले रहे है। और कह रहे है कि भैया महाराज है..