शिवपुरी। जिला कांग्रेस द्वारा सिंध परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन और सूखा प्रभावित किसानों को राहत पैकेज दिये जाने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना में आज अपने कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय सांसद भी धरना स्थल पर पहुंचे।
धरना स्थल पर सांसद सिंधिया ने कहा कि मेरे सभी जनहितैषी योजनाओ पर भाजपा ने तलवार लटका रखी है। लगातार इन योजनाओं में अडंगे डाले जा रहै है। हम इन योजनाओ को पूरी करकार ही दम लेंगे।
मैने सिंध की योजना शिवपुरी वासियो के लाया उस योजना का क्या हुआ आप सभी को ज्ञात है। आज तक मप्र सरकार के पास कोई ठोस प्लान नही है इस योजना को पूरी करने के लिए। मै लाया 550 करोड़ की योजनाए और भाजपा लाई है वादे जो आप देख ही लो।
इस कारण ही कांगेस ने जिले को सूखाग्रस्त घोषिता करने और सिंध जलावर्धन योजना का काम पुर्ण कराने के लिए अनिश्चित कालीन धरने का कार्यक्रम बनाया है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस का 31 अक्टूबर से कांग्रेस का मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है और 1 नव बर से धरना स्थल पर पांच-पांच कार्यकर्ता उपवास पर बैठ रहे हैं।
इसीक्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ता असरफ शाह, प्रदीप शर्मा, रघुवीर कुशवाह, अशोक ठाकुर, केएल राय, पूनम कुलश्रेष्ठ, ज्योति यादव, राधा ओझा, पुष्पा वैश्य और सोमवती यादव आज उपवास पर बैठी हैं।