महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य रंगारंग शुभारंभ

शिवपुरी। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य शुभारं ा बीती रात्रि को हुआ। कार्यक्रम में मु य अतिथि श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता व डीवायएसपी शिवपुरी दीशेष अग्रवाल रहे जबकि प्रधान संयोजक विष्णु कुमार गुप्ता, वरि.उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महामंत्री सुदर्शन प्रधान मोनू, सह सचिव आदेश गुप्ता, प्रचार मंत्री मनीष बंसल, धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, पार्षद चन्द्रकुमार बंसल, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक गौरव सिंघल, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, महिला संयोजक प्रीति जैन,सहित रामेश्वर गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, पीयूष गुप्ता, उमेश मित्तल, शुभम गर्ग मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथिद्वय द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल व माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मु य अतिथि दौलतराम गुप्ता ने समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम सराहा और संगठन शक्ति पर बल दिया, साथ ही उनहोंने कहा कि आज अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन के आर्शीवाद से तन-मन-धन से संपन्न है लेकिन राजनैतिक क्षेत्र के प्रतिनिधित्व से समाज पीछे है इसलिए सामाजिक एकजुटता के साथ समाज को राजनैतिक मंच भी दिलाऐं ताकि समाज का नेतृत्व समाज का व्यक्ति कर सके जिससे समाज का विकास होगा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद डीवायएसपी दीशेष अग्रवाल का पुलिस सेवा में उत्कृष्ट पद पर चयनित होने से समाज के गौरव के रूप में स्मृति चिह्न भेंट कर स मान किया गया। तत्पश्चात नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता को भी समाज द्वारा शॉल-श्रीफल व स्मृति चिह्न से स मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी ओजस्वी शैली में राजेश गोयल रजत द्वारा किया गया। 

रंगारंग कार्यक्रम बने आकर्षण का केन्द्र
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर जैसे ही रंगारंग कार्यक्रम कीशुरूआत हुई तो दिल्ली से आई पार्टी द्वारा सर्वप्रथम भगवान शिव-पार्वती की मनमोहक नृत्य-आरती व झांकी का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात योग गुरू संजय पाराशर के नेतृत्व में समाज के सक्षम गर्ग सहित उनकी टीम द्वारा बेहतरी योग का प्रदर्शन किया गया और स्वस्थ शरीर अपनाने के लिए योग की विभिन्न विधियों को करके जनता को दांतें तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कराटे का बेहतरी प्रदर्शन समाज की होनहार बेटी रूचि गर्ग द्वारा किया गया, जिन्होंने अन्य युवतियों से भी इस विधा में पारंग होने का आह्वान किया। इसके अलावा भगवान श्रीराधा-कृष्ण और मॉं काली के संगीतमय भजन व आकर्षक झांकी ने सभी दर्शकगणों का मन मोह लिया। 

आज होगी मेंहदी, स्वादिष्ट व्यंजन, मिस अग्रवाल, आजा धूम मचा ले प्रतियोगिता 
कार्यक्रम में शुक्रवार 9 अक्टूबर को मैचिंग प्रतियोगिता, रंगोली सजाओ, हाउजी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई जबकि 10 अक्टूबर को मेंहदी सजाओ प्रतियोगिता, स्वादिष्ट व्यंजन बनाओ, मिस अग्रवाल एवं आजा धूम मचा ले(डांस) प्रतियोगिता होगी।