आनलाईन दवा खरीदी को लेकर 14 अक्टूबर को दवा विक्रेता हड़ताल पर

शिवपुरी। केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाईन दवा व्यवसाय को नियमित करने हेतु कानून में परिवर्तन करने के विरोध में आगामी 14 अक्टूबर को केमस्टि एसोसियेशन शिवपुरी से संबंद्ध समस्त दवा विक्रेता हड़ताल पर रहेंगें। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ.सी.पी.गोयल ने दी।  उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाईन दवा व्यवसाय को नियमित करने हेतु कानून में परिवर्तन करने के विरोध ने ऑल इण्डिया आर्गनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष के लगभग 7.5 लाख दवा विक्रेता हड़ताल पर रहेंगें।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष चन्द्र कुमार बंसल, नरहरिप्रसाद गर्ग, संयुक्त सचिव अभिषेक शर्मा, कोषाध्यक्ष अमन गोयल, प्रचार प्रभारी पंकज गुप्ता आदि ने बताया कि ऑनलाईन दवा व्यवसाय से दवा विक्रय हेतु किसी भी प्रारूप में ई-फार्मेसी द्वारा की जाने वाली गतिविधियां न सिर्फ अवैध है अपितु ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट 1940(नियम1945) का सरासर उल्लंघन है। भारत जैसे देश में शेड्यूल एक्स एवं शेड्यूल एच-1 की दवायें सिर्फ रजिस्टर्ड मेडीकल प्रक्टिसनर द्वारा लिखी जाती है तब ही दवा विक्रेता दवाई की बिक्री करते है, वहीं ऑनलाईन दवा विक्रय करने पर इस प्रतिबंध का दुरूपयोग होना जिससे कई प्रकार के दुष्परिणाम होंगें और उन्हें जनता को भुगतना पड़ेगा। इससे नशीली दवाओं एवं अन्य प्रतिबंधित दवाओं का व्यापार बढ़ेगा जो मानव जीवन के लिये घातक है। अत: ऑल इण्डिया आर्गेनाईजेशन ऑफ केमस्टि ड्रगिस्ट तथा मप्र केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के आह्वान पर आगामी 14 अक्टूबर को शिवपुरी जिले के सभी दवा व्यावसायी अपनी दुकान बंद कर हड़ताल पर रहेंगें और इसे समर्थन देंगें।