नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 11 अक्टूबर को आदर्श ग्राम सिरसौद में

शिवपुरी। समजासेवा के क्षेत्र में विगत दस वर्षो से कार्यरत समाजसेवी संस्था वात्सल्य समूह शिवपुरी द्वारा आदर्श ग्राम सिरसौद (करैरा)में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय पंचायत भवन में किया जा रहा है।

वात्सल्य समूह शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जैन ने बताया कि वात्सल्य समूह द्वारा समय-समय पर कई समाजसेवी कार्य किये है समाजसेवा की इसी कड़ी में 11 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा गोद लिए गए ग्राम सिरसौद में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में डॉ. उमा जैन, डॉ. एसके वर्मा, डॉ. सुनील जैन, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. दिलीप जैन एवं अन्य कई प्रतिष्ठत डॉक्टरों द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। शिविर में दवायें नि:शुल्क प्रदाय की जाएगी। उक्त शिविर प.पंू. मुनिश्री 105 प्रयाग सागर महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। संस्थाध्यक्ष डॉ. दिलीप जैन ने कहा कि शिविर का आयोजन ग्राम सिरसौद के पंचायत भवन में किया जा रहा है। शिविर में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती लोधी एवं सचिव राजेन्द्र सिंह चौहान नावली का भी भरपुर सहयोग प्राप्त हो रहा है। वात्सल्य समूह के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जैन उपाध्यक्ष राकेश जैन, अजय जैन, विनोद जैन, पवन जैन महासचिव मुकेश जैन, सचिव संजय जैन, पकंज जैन, नरेन्द्र जैन, शिखर जैन, निर्मल जैन, अवधेश जैन पूर्व संस्था अध्यक्ष इंजी. पवन जैन, पूर्व सचिव अजय जैन शिक्षक, महेन्द्र जैन भैयन, राजकुमार जैन, विमल जैन आदि ने आदर्श ग्राम सिरसौद के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया है कि शिविरमें उपस्थित रहकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।