परिवहन विभाग द्वारा ट्रेक्टर-टॉलियों पर लगाई रेडियम पट्टीकाऐं

शिवपुरी। आर.टी.ओ ने वहानो की दुर्घटनाओ को रोकने के लिऐ अपने प्रयास तेज कर दिये है और जिले की अलग अलग कृषि मंडीयो में आर.टी.ओ अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंच कर टे्रक्टर ट्रॉलियों में रेडीयम रिफलेक्टर लगा रहे है। जिससे सड़को पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओ मे कमी आएगी। गत दिवस जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने भी कृषि उपज मण्डी पहुंचकर कृषकों को ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर रेडियम लगाने व ट्रेक्टर में सामने की हेडलाईट दुरूस्ती रखे जाने की बात कही थी ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। गौरतलब है कि शिवपुरी जिले मे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों सड़को के किनारे खडी रहती है और लाईट या रेडियम रिफलेक्टर न होने के चलते वहान टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाते है और लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है वही इन रेडीयम रिफलेक्टर के लगाने से वहान चालको को फायदा होगा और सडक हादसो मे होने वाली मौतो पर भी अंकुश लगेगा। बताया जा रहा है की परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त द्वारा भी सभी जिलो के परिवहन विभाग को वहानो पर रेडीयम रिफलेक्टर लगाने के र्निदेश दिये गये है।