नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे दिन 59 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत

शिवपुरी। नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे दिन जिले की नगरीय निकायों में कुल 59 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफि सर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सात नामांकन और वार्ड पार्षद हेतु 52 नामांकन पत्र शामिल है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी एस.एल.प्रजापति ने बताया कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं जिला कलेक्टर राजीव दुबे के समक्ष चार, विभिन्न वार्डों में वार्ड पार्षद हेतु सहायक रिटर्निंग आफि सर के समक्ष 20 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। जबकि जिले की नगर परिषद करैरा में रिटर्निंग आफिसर ए.के.चांदिल के समक्ष अध्यक्ष पद हेतु दो, वार्ड पार्षद हेतु 10 नामांकन पत्र उ मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

नगर परिषद पिछोर में रिटर्निंग आफिसर अश्विनी रावत के समक्ष अध्यक्ष पद हेतु एक एवं वार्ड पार्षद हेतु चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। नगर परिषद कोलारस वार्ड पार्षद हेतु 16 नामांकन पत्र, नगर परिषद खनियांधाना में पार्षद पद हेतु एक, नगर परिषद बदरवास में वार्ड पाषद हेतु एक नामांकन पत्र प्रस्तुत हुआ। जिले में अभी तक नगरीय निकायों निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु 7 और वार्ड पार्षद हेतु 55 नामांकन पत्र प्रस्तुत हो चुके है। नाम निर्देशन पत्र 12 नव बर अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जाएगे, 13 नव बर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) होगी, 15 नव बर को उ मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 

नाम वापसी पश्चात चुनाव लडऩे वाले उ मीदवारों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कर अ यर्थियों की सूची जारी की जाएगी, 28 नव बर को प्रथम चरण का मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 4 दिस बर को मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। जबकि द्वितीय चरण के रूप में दो दिस बर को मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 6 दिस बर को प्रात: 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।