शिवपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मशाला रोड के प्रिंस का महागणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें भक्तगणों द्वारा एक विशाल प्रतिमा की स्थापना की धर्मशाला रोड पर की गई एवं विशाल पाण्डाल के साथ लाइट व्यवस्था की गई।
इसमें भक्तगणों से सहयोग राशि एकत्रित कर उस सहयोग राशि में से भक्तगणों को कूपन वितरित किये गये। जिसमें प्रथम पुरस्कार हीरो होण्डा मोटरसाइकिल जिसके विजेता अजय पारासर, द्वितीय पुरस्कार रेफ्रीजरेटर रामू अग्रवाल, तीसरा पुरस्कार वीडियाकॉन वॉशिंग मशीन विनोद पाराशर, चतुर्थ पुरस्कार थ्री बर्नर चूल्हा राहुल अग्रवाल, हरीकृष्ण शर्मा व अन्य पुरस्कारों में मिक्सी रमेश शाक्य, लक्ष्मीनारायण, अंश जैन, हरिकृष्ण कुशवाह, भैय्याज खान, प्रेस राजेन्द्र राठौर, मानसिंह सेन, राकेश गुप्ता, नरेन्द्र गर्ग, मोनिका शर्मा, रौनक खां, छोटी कुशवाह, चंद्रकिशन, चंचल जैन, रामकिशोर बंसल, हर्ष आदि को वितरित किये गये।