शिवपुरी। शिवपुरी नगर को सुअर मुक्त करने की प्रक्रिया में लगातार रोडे आ रहे है अभी हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुअरों को मारने के टैंडर हो गए है लेकिन फिर भी बाल्मिक, राठौर समाज और जैन समाज के लोगो ने कलेक्टर को सुअर मारने के विरोध मेे यह कहते ज्ञापन सौपा था कि सुअर भगवान श्रीहरि के बारहवें अवतार है इसलिए इन्है शूटआउट नही किया जाना चाहिए, इसके बाद इस मामले में मेनका गांधी ने इस मामले में कलेक्टर को फोन कर अपना विरोध दर्ज करा दिया है।
मंगलवार शाम 7:30 बजे पीपुल्स फार एनिमल से मेनका गांधी का फोन कलेक्टर के पास पहुंचा उन्होंने कलेक्टर से पूछा कि किसके आदेश पर इतने बड़े पैमाने पर सूअर मारे जा रहे हैं इसके बाद कलेक्टर ने नगर पालिका से हाईकोर्ट के उस आदेश को तलब किया जिसमें सूअरों को मारे जाने का आदेश दिया गया है नपा अफसरों ने कलेक्टर को जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि हाईकोर्ट में पहले ही कंटे ट लगा हुआ है यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो आदेश की फिर से अवहेलना हो जाएगी।
ये दिया है हाईकोर्ट ने आदेश
हाईकोर्ट के आदेश के तहत शहरी क्षेत्र में घूम रहे आवारा सूअर एवं पालतू सूअरों को डिस्ट्राय नष्ट कर दिया जाए। इन सूअरों से आम जनमानस को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है इनकी वजह से आए दिन शहर में हादसे हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं इसी आदेश के बाद नगर पालिका ने पहले इन सूअरों को पकड़कर हरिद्वार भिजवाया था। जिसमें से करीब 10 हजार से ज्यादा सूअर नगर पालिका क्षेत्र से बाहर किए गए थे इसके बाद हाईकोर्ट ने इसे अपने आदेश का उल्लंघन माना था और कलेक्टर सहित सीएमओ नगर पालिका, नगर पालिका अध्यक्ष और हेल्थ ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे।
इनका कहना है
कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी दिल्ली से फोन आने के बाद कलेक्टर ने हमें बुलाया था हमने उन्हें हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दे दी थी और बता दिया था कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत ही हम सूअरों को मारने का कदम उठा रहे हैं हम आदेश का पालन नहीं करने पर कंटेप्ट झेल चुके हैं इसके बाद कलेक्टर ने पीपुल्स फॉर एनिमल को भी यह जानकारी उपलब्ध करा दी है।
अवधेश कुशवाह
प्रभारी सीएमओए नगर पालिका शिवपुरी