शिवपुरी। मेरा घर -भाजपा का घर महा जनसंपर्क अभियान के शिवपुरी जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी की सहमति से जिले के सह प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी तथा विधानसभा सह प्रभारी की घोषणा की है।
सह जिला प्रभारी मनीष अग्रवाल (भौंती) कोलारस विधानसभा प्रभारी बंटी सिकरवार(रन्नौद),सह प्रभारी प्रताप भानु जाट(कोलारस),पिछोर विधानसभा प्रभारी रामकरण यादव(खनियाधाना) सह प्रभारी रंजीत राहोरा(पिछोर) शिवपुरी विधानसभा प्रभारी अशोक खंडेलवाल (शिवपुरी) सह प्रभारी आशुतोष शर्मा (शिवपुरी),पोहरी विधानसभा प्रभारी विवेक पालीवाल(भटनावर) सह प्रभारी तुलाराम यादव(बैराड़),करैरा विधानसभा प्रभारी हरिशंकर परिहार(करैरा) को बनाया गया है।यह विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्षों की सहमति से अभियान के मंडल प्रभारी एवं ग्राम केंद्र के लिये प्रभारी तय करेंगे।
Social Plugin