करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के एक गांव से आ रही है कि 6 वर्षीय मासूम के साथ उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा ने ही उसके बलात्कार का प्रयास किया,लेकिन सही समय पर बच्ची की दादी उसे तलाशते हुए हा गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दादी को धक्का दिया और भाग गया।
जानकारी के अनुसार करैरा अनुविभाग का गांव बांसगढ में अपने ही घर के सामने ही 6 साल की मासूम खडी थी। तभी उसके रिश्ते में लगने वाला चाचा लवकुश रावत आया और उसे किसी बहाने से अपने घर की छत पर लेे गया और उसके बलात्कार का प्रयास करने लगा।
तभी किसी ने बताया कि मासूम को लवकुश रावत ले गया,तो उसे तलाशते हुए मासूम की दादी लवकुश के घर पहुंच गई। दादी बच्ची को लेने के लिए पहुंची तो छत पर युवक बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था। यह देखकर लवकुश हड़बड़ा गया और दादी को धक्का देकर भाग गया।इस मामले में दादी के कथनो पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैंं।
Social Plugin