शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश राठखेडा लगातार बढत बनाते जा रहे हैे। उनका पीछा बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह लगातार कर रहे थे इस राउण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी की लीड का आंकडा कम हुआ है। पोहरी क्षेत्र से पंद्रहवे राउण्ड में सुरेश राठखेडा को 38803 मत प्राप्त हुए है। बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह 32974 मतों के साथ पीछा कर रहे है। अभी दोनों में 5829 मतों का अंतर सामने आ रहा है। वही वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती लगातार पिछडते हुए 24116 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है।
पोस्टिंग टाईम: 5:04
Social Plugin