शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा सीट पर कक्काजू 15 वें राउण्ड में बढत बनाए हुए है। कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू 14 वें राउण्ड के बाद 73934 मत प्राप्त कर बढत बनाए हुए थे। लेकिन पद्रहवें राउण्ड में कक्काजू 82113 मत प्राप्त हुआ है। भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी 78428 मतों के साथ लगातार पीछा कर रहे है। अभी भी केपी सिंह 5116 मतों का अंतर घटकर 3685 मतों के साथ आगे है।
पोस्टिंग टाईम 5:16
Social Plugin