शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश राठखेडा लगातार बढत बनाते जा रहे हैे। उनका पीछा बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह लगातार कर रहे थे इस राउण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी की लीड का आंकडा कम हुआ है। पोहरी क्षेत्र से सौलहवें राउण्ड में सुरेश राठखेडा को 42032 मत प्राप्त हुए है। बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह 34666 मतों के साथ पीछा कर रहे है। अब कांग्रेसी प्रत्याशी ने 7366 मतों से बढत हासिल कर ली है। वही वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती लगातार पिछडते हुए 26284 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है।
पोस्टिंग टाईम:5:25
Social Plugin