शिवपुरी। पोहरी विधानसभा जो शुद्ध् रूप से जातिगत आधार पर वोटिंग करता हैं,पोहरी विधानसभा के चुनाव के जो नजीजे समाने आ रहे है। इससे प्रतीत होता है कि पोहरी से पिछले 2 बार से विधायक रहे प्रहलाद भारती को समाज ने नकार दिया है। चुनावो की मतगणना से ताजा रूझानो में प्रहलाद भारती तीसरे नंबर पर चल रहे है। तो वही धाकड समुदाय से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राठखेडा पहले पायदान पर है। अपने जाति के धाकड समाज का एक तरफा वोट सुरेश राठखेडा को गया है। इस कारण ही सुरेश पहले नंबर पर है। इस चुनाव में बसपा ने अपना दमदार प्रर्दशन किया है। बसपा के कैलाश कुशवाह दूसरे पायदान पर है।
SURESH DHAKAD RATHKHEDA Congress 42032
KAILASH KUSHWAH Bahujan Samaj Party 34666
PRAHLAD BHARTI Bharatiya Janata Party 26284
Social Plugin