शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव ने लंबी उछाल लगाते हुए अच्छी बढत हासिल की है। यह बढत मिलने के बाद उन्होंने इस बढत को बरकरार रखा हुआ है। 21 वे राउण्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव 51746 मत प्राप्त हुए है। भाजपा के प्रत्याशी ने दूसरे नंबर पर आकर 40549 मत हासिल किए है। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव तीसरे नंबर पर रहते हुए 35912 मत हासिल किए है। अभी भी बढत का आंकडा 11197 है।
पोस्टिंग टाईम:5:47
Social Plugin