शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव ने लंबी उछाल लगाते हुए अच्छी बढत हासिल की है। यह बढत मिलने के बाद उन्होंने इस बढत को बरकरार रखा हुआ है। चौदहवे राउण्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव 48671 ने मत प्राप्त हुए है। भाजपा के प्रत्याशी ने दूसरे नंबर पर आकर 38076 मत हासिल किए है। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव तीसरे नंबर पर रहते हुए 33671 मत हासिल किए है। अभी भी बढत का आंकडा 10595 है।
पोस्टिंग टाईम:4:57
Social Plugin