शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा में 14 वां राउंड की मतगणना पूर्ण हो चुकी है,कोलारस में लगातार महेन्द्र और वीरेन्द्र उपर नीचे हो रहे है। पिछले राउंड में महेन्द्र वीरेन्द्र 609 वोट से आगे थे चौदवे राउंड में महेन्द्र ने वीरेन्द्र से मामूली बढत बनाते हुए 619 मतो से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह यादव 46165 वोट
भाजपा के प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी 45546 वोट
पोस्टिंग समय 04:53
Social Plugin