भोपाल। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर स्थित भारतीय रेल के आॅफिस की दीवार पर रेल कर्मचारी मूत्र विसर्जन करते हुए स्पॉट किया गया है। जितेन्द्र शर्मा @JitenOfficial ने कर्मचारी को कैमरे में केप्चर किया और डीआरएम भोपाल, रेल मंत्रालय, भोपाल समाचार डॉट कॉम @BhopalSamachar एवं शिवपुरी समाचार डॉट कॉम @ShivpuriS को टैग किया।
डीआरएम भोपाल ने इस मामले को Sr DSC RPF BHOPAL के पास कार्रवाई के लिए फारवर्ड किया है। देखते हैं आपीएफ इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है।
दी ग्रेट ओपन मूत्रालय आॅफ शिवपुरी #SVPI रेल्वे स्टेशन @DRMbhopal @RailwaySeva @BhopalSamachar @RailMinIndia @ShivpuriS#स्वच्छ_भारत_का_इरादा 😂 pic.twitter.com/Hn02lzzv6B— जितेन्द्र शर्मा (@JitenOfficial) October 30, 2018
Social Plugin