शिवपुरी। शिवुपरी के पोहरी विधानसभा से कांग्रेस के टिकिट की दावेदारी कर रहे नेताओं को झटका देने वाली खबर आ रही हैं कि मप्र सरकार में पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ गुलाब सिंह किरार ने भाजपा का दामन छोड कांग्रेस का हाथ थाम दिया हैं। बताया जा रहा है कि अब वे पोहरी से कांग्रेस के टिकिट के उम्मीदवार हो सकते हैं।
अखिल भारतीय किरार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा की मप्र सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे डॉ गुलाब सिंह किरार पोहरी से भाजपा से टिकिट की मांग कर रहे थे,लेकिन उनकी मांग को भाजपा ने अस्वीकार कर दिया हैं। डॉ गुलाब सिहं निर्वतमान सीएम शिवराज सिंह ने रिश्तेदार और नजदीकी लोगो में से माने जाते रहे है। व्यापम काण्ड में डॉ गुलाब सिंह का नाम भी उछाला था। डॉ गुलाब सिंह भिंड जिले के मूल निवासी है और पोहरी विधानसभा में इनकी सबसे ज्यादा रिश्तेदारी हैं।
Social Plugin