शिवपुरी। कल देर शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार चौहान के दवारा पूरन खेडी टोलटेक्स पर गाडी के टेक्स को लेकर टोलकमिर्यो की मारपीट का मामले में शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट किया हैं।
अपने टविटर एंकाउट पर लिखा है कि निहायती शर्मानाक-पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अब टोलकर्मियो के साथ खुल्लेआम गुण्डागंर्दी पर उतर आए हैं। सत्ता के नशे में चूर भाजपा वाले अपना होश खो बैठे हैं। यही हैं अनुशासन का पाठ पढाने वालो का असली चेहरा और चरित्र।
इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया का टवीट आने पर स्थानीय कांग्रेस इस मामले को लेकर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि नंदू भैया की इस खुल्लेआम गुडांगर्दी को लेकर पुलिसिया रजिष्टर न रंगे जाने को लेकर लुकवासा चौकी का घेराव कर सकते हैं।नंदूभैया की गुण्डागंर्दी का विडियो सोशल मिडिया पर धूम मचा रहा हैं। लोग इसे खूब ट्रोल कर रहे हैं।
Social Plugin