शिवपुरी की खनिज अधिकारी सोनल तोमर का स्थानांतरण शासन स्तर से सात दिन पहले हो चुका है लेकिन शिवपुरी कलेक्टर ने उनको अभी तक रिलीव नहीं किया है। अवैध उत्खनन रोक पाने में नाकाम रहने पर शासन स्तर से खनिज अधिकारी सोनल तोमर का गत दिनों श्योपुर स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके बाद भी यहां से उन्हें नहीं हटाया जा रहा है। पिछले कुछ समय से तमाम आरोपों के घेरे में आई खनिज अधिकारी सोनल तोमर अपनी कार्यप्रणाली के चलते लगातार विवादों में है। जिले में अवैध खनन रोकने के लिए जो कार्रवाई खनिज विभाग को करना चाहिए वह पुलिस को करनी पड़ रही है।
आए दिन पुलिस विभिन्न स्थानों से अवैध खनन कर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए डंपर और पोकलेन मशीन जब्त कर रही है। इसके बाद भी खनिज अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।स्थानांतरण आदेश आने के बाद वह लगातार विवादों में हैं और शिवपुरी से उन्हें ना हटाया जाना सवाल खड़े करता है।
शासन स्तर से भी सोनल तोमर की जगह श्योपुर से खनिज अधिकारी के रूप में प्रमोद शर्मा की पदस्थी के आदेश हुए हैं लेकिन सोनल तोमर पर वरिष्ठ अधिकारी मेहरबान बने हुए हैं।
Social Plugin