शिवपुरी। पिछले 4 साल से लूट के मामला में फरार आरोपी जिसका स्थाई वारंटी को पुलिस ने मुखविबर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध का स्थाई वारण्टी महेश पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी इमलावड़ा थाना कोलारस का पिछले 4 साल से फरार चल रहा था जिसकी ग्राम बीरा चैकी खोड़ में घूमने की सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी भौंती निरी. राजवीर कटारे को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर मुझे अवगत करावें, सूचना पर से थाना प्रभारी भौंती द्वारा तत्परता से अपनी टीम को साथ में लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
Social Plugin