शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि शहर के मनियर क्षेत्र में स्थित तालाब में नहाते समय दो सगे भाई डूब गए। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया बताया गया है कि दोनों भाई अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने गए थे।
जानकारी के अनुसार सौरभ ओझा पुत्र गिर्राज ओझा उम्र 12 साल अपने छोटे भाई डब्बू ओझा उम्र 10 साल निवासी 28 नंबर कोठी के पास फतेहपुर अपने दो अन्य साथियों के साथ पास में ही स्थित मनियर तालाब में नहाने गए हुए थे दोनों भाई नहाने जैसे ही पानी में उतरे डूबने लगे इस हादसे में सौरव ओझा उम्र 12 साल की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस हादसे में डब्बू गंभीर बताया जा रहा है।
परिजन तत्काल दोनों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सौरव को मृत घोषित कर दिया जबकि डब्बू आईसीयू में भर्ती है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Social Plugin