
कार्यक्रम मे खंगार समाज के बुंदेलखंड प्रभारी राजकुमार, कमलेश, अशोक परिहार, डॉ. परमानंद परिहार, राकेश परिहार, श्याम परिहार ,जिलाध्यक्ष खंगार समाज शांतीलाल, गुना जिलाध्यक्ष अशोक, पंकज, मोनू बदरवास की समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे वीपी सिंह, रघुवीरसिंह, दिनेश, राममित्र, महेन्द्र, आदि हजारों समाज बंधु सहित लगभग 35 गांव से खंगार समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।