
कायस्थ समाज शिवपुरी के अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत खरे के द्वारा अन्न्कूट की सफलता हेतु विशेष प्रयास करने वाले रूपेश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र भटनागर, युवा जिलाध्यक्ष राहुल अष्ठाना, मनोज सक्सेना, नीलेश श्रीवास्तव, करन भटनागर, दुष्यंत माथुर का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन को सफल बनाने में उमाचरण श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव, राकेश भटनागर, अनिल निगम, अरूण श्रीवास्तव, डॉ. पीके खरे, राजेन्द्र निगम, अशोक श्रीवास्तव, गनपत श्रीवास्तव, नारायण प्रसाद श्रीवास्तव, प्रियाचरण श्रीवास्तव, श्रीबल्लभ श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, प्रशांत भटनागर, प्रशांत निगम, समर्थ श्रीवास्तव, राहुल सक्सेना अन्य का सहयोग रहा।
अन्नकूट के बाद मंदिर निर्माण के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों ने विचार-विमर्श किया और जल्द ही निर्माण कराने के लिए आगामी बैठक में बातचीत करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनोन के लिए जिला युवा अध्यक्ष राहुल अष्ठाना ने सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।