
जानकारी के अनुसार प्रगति पुत्री हरिओम धाकड़ परिवर्तित नाम उम्र 19 वर्ष अपने पिता के साथ कोलारस के जगतपुर इलाके में किराए के मकान में रहती है। बीते रोज युवती के पिता खदान पर गए हुए थे। तभी युवती घर से विना बताए कही फुर्रर्रर्र हो गई।
बताया गया है उक्त युवती का प्रेम-प्रंसग पास में ही किराए से रहने बाले फोर लाईन के कर्मचारी से हो गया था। संभबत: युवती उसी के साथ भाग गई थी। बताया गया है युवती घर में रखे 50 हजार रूपए भी अपने साथ लेकर गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।