
कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक जगतपुर हनुमान मंदिर से करीब आधा दर्जन डी जे एवं बैण्डो के साथ चुनरी यात्रा जगतपुर होते हुये ए बी रोड, बस स्टेण्ड, धर्मशाला मार्ग, एप्रोच रोड, सदर बाजार, गौड मोहल्ला होते हुये रंग महल, ौमरिया मोहल्ला, काजी मोहल्ला, रामेश्वर धाम मंदिर से होते हुये रात्री के समय शीतला माता मंदिर पर ध्वज चडाने के साथ चुनरी यात्रा का समापन हुआ। चुनरी यात्रा में कोलारस नगर के हजारो महिला एवं पुरूष ाक्तगण मौजूद थे।
चुनरी यात्रा 351 मीटर ल बी थी जो कि कोलारस में पहली बार युवाओ के द्वारा निकाली गई। जिसमें सबसे अधिक महिलायें, युवा, कन्यायें चुनरी यात्रा में मु य रूप से मौजूद थी। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कोलारस एडीएम आर के पाण्डेय, तहसीलदार परिहार, एसडीओपी सुजीत सिंह ादौरिया, टीआई अवनीत शर्मा के अलावा पुलिस बल एवं अन्य अधिकारी चुनरी यात्रा की व्यवस्था एवं ट्राफिक व्यवस्था सं ााले हुये थे।
वहीं नेतागणो में वीरेन्द्र रघुवंशी ााजपा नेता कोलारस, रविन्द्र शिवहरे अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस, विपिन ौमरिया अध्यक्ष ााजपा कोलारस, राजकुमार ाार्गव पार्षद ााजपा, हरीश ाार्गव,नीलेश कुमार पत्रकार, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, दीपक बत्स, संजय चिडार, विकास कुशवाह, मनोज शिवहरे, राहुल शर्मा, सु ादेव सिंह, मनीष गोस्वामी, अंकेश कुशवाह सहित हजारो की सं या मे ंकोलारस एवं आसपास के गणमान्य नागरिक ाक्तगण मौजूद थे।