
एसडीएम शिवपुरी श्री उपाध्याय द्वारा घटना क्रम का विस्तृत विवरण, वे परिस्थितियां जिसमें प्रधान आरक्षक 441 राजेन्द्र जाटव की गोली लगने से मृत्यु हुई, मृतक प्रधान आरक्षक 441 राजेन्द्र जाटव क्या ड्यूटी पर तैनात था, अथवा नहीं, घटना के समय थाना प्रभारी, थाने में मौजूद थे अथवा नहीं, क्या तत्समय घटना को रोकने के लिए कोई प्रयास किए गए थे, अन्य कोई बिन्दु जो जांच के समय सामने आए एवं ऐसे घटनाएं रोकने हेतु भविष्य के लिए अनुशंसाएं बिन्दुओं पर जांच कर 15 दिवस के अंदर प्रतिवेदन जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी को प्रस्तुत किया जाएगा।