गीता पब्लिक स्कूल: किसी के भी ट्रेन के आगे आने पर लग जाएगें ट्रेन के ब्रेक

शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल गीता पब्लिक स्कूल छात्र कक्षा नौवीं के छात्रों ने आई आर सेंसर का यूज़ कर ट्रेन मॉडल बनाया जिसमें यदि कोई व्यक्ति जानवर वाहन रेल के सामने आ जाता है तो रेल का ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम एक्टिव हो जाएगा और ट्रेन उससे कुछ दूरी पर रुक जाएगी जैसे ही वह वस्तु या व्यक्ति आगे से हट जाएगा ट्रेन अपने आप आगे चलना शुरु कर देगी 

प्रोजेक्ट ग्रुप के विचार संस्कार तिवारी तनिश आदित्य समाधिया अभिषेक सिकरवार मोहित वशिष्ठ सचिन और और सभी नाइंथ के छात्रों ने बताया कि अक्सर हम रेल हादसों के बारे में सुनते हैं उनको रोकने के लिए हमने यह प्रोजेक्ट बनाया है वही मुंबई रेलवे अल्ट्रासोनिक इस्तेमाल कर रही है 

यूचर प्लान ट्रेन ट्रैक के वाइब्रेशन पर ऐसे डिवाइस बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो पटरी के टूटे होने या छतिग्रस्त होने पर ट्रेन चालक को सूचना दे देगा ताकि किसी भी प्रकार का कोई हादसा या दुर्घटना से बचा जा सके।
हमारे यूट्यूब चैनल रेडसर्कल पर वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें