आओ सवारें अपनी शिवपुरी में गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों को फोलो करने का किया आग्रह

शिवपुरी। शहर में बीते कुछ दिनों में ही लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने बाली संस्था ने आज फिर लोगो का मन मोहक काम किया। आज आओं सवारें अपनी शिवपुरी संस्था ने यातायात सप्ताह के चलते चौराहे पर लोगों को रोक कर यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस मौके पर आओ सबारें अपनी शिवपुरी की टीम के साथ आरआई अरविंद सिंह सिकरवार ट्रेफिक  सूबेदार गायत्री इटोरिया मौजूद रही।

आज कड़कड़ाती  सर्दी में शहर के मुख्य चौराहे माधव चौक पर आओ सबारें अपनी शिवपुरी का दल पहुॅचा और वाहनों को रोककर ट्रेफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस टीम ने कारों को रोककर सीट बेल्ट,हेलमेट लगाने और उसके फायदों से लोगों को अवगत कराया। उसके बाद उक्त टीम ने जो लोग हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे थे उन्हें गुलाब के फूल देकर प्रोत्साहित किया।

विदित हो शहर में बीते कुछ दिनों में ही अपने कामों कें चलते चर्चा में आये संघटन आओ सबारें अपनी शिवपुरी ने समाज सेवा में दिन ब दिन नये आयामों को छूने का श्रैय मिल रहा है। इससे पहले भी उक्त संस्था सफाई अभियान,हरियाली अभियान में लोगों में आकर्षण का केन्द्र रही।