मध्यप्रदेश शासन की बुलेरो से शराब की तस्करी

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला क्षेत्र पुलिस ने दो लोगों को बुलेरो कार से शराब की तस्करी करते हुए दबोच लिया है। पकड़ी गई बुलेरो पर 'मध्यप्रदेश शासन' लिखा हुआ है। यह पिछोर में किसी विभाग में अटैच बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बुलेरों में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी अमोला वेदेन्द्र सिंह को नाकाबंदी कर बुलेरों की तलाशी के लिए निर्देशित किया।

इस पर अमोला थाना प्रभारी ने सलैया के पास राती खेडी पर चैंकिंग के दौरान बुलेरो क्रमांक एमपी 33 सी 4980 को रोका। इस दौरान कार की तलाशी ली गई तो कार में आठ पेटी अबैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने उक्त कार के साथ आरोपी बंटी उर्फ प्रताप लोधी झूझाई थाना करैरा और नबलसिंह लोधी निवासी झुझाई को गिर तार किया है। 

बताया गया है उक्त बुलेरो पिछोर के चरणसिंह लोधी के नाम पर रजिस्टर है और यह पिछोर में ही किसी विभाग में अटैच बताई जा रही है।