नन्हे-मुन्नें बच्चों ने जाना जगंल का कल्चर

करैरा। वन विभाग द्वारा राविवार को शासकीय स्कूल खोड के 5 से 11 के छात्र छात्राओं को वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत माधव नेशनल पार्क एवं भदैया कुंड का भृमण कराया।

जंगल में पेड़ पौधों एवं वन्य प्राणियों  की जानकारी देते वन विभाग एस डी ओ संदीप शुक्ला द्वारा बच्चो को बताया गया कि वनों की एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण एवं भू जलसंरक्षण जय बिविदिता एवं उसके उन्नत उपयोग से संबंधी व्यवहारिक तकनीकी एवं विधिक की जानकारियों से बच्चो को अबगत कराया एवं बच्चो के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। 

वनो की रक्षा करना एवं पर्यावरण दूषित न होने दे ऐसा हमारा मु य उद्देश्य होना चाहिए ऐसी भावना बच्चो के मन में जाग्रत की गई इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र करैरा के रेंजर महिपत सिंह राणा एवं शासकीय माध्यमिक विद्द्यालय खोड़ के प्राचार्य भरत भार्गव एवं वन स्टाफ एवं एक सैकड़ा से अधिक बच्चे मौजूद रहे ।