आरटीओ का दस्ता देख वाहन मालिकों में मचा हडकंप

बदरवास। जिले में बीते दिनों से चल रहे वाहन चैंकिंग अभियान में आज आरटीओ की टीम ने बदरवास कस्बे में दस्तक दी। आरटीओ की गाडी को देखकर वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। यहॉ कार्यवाही के दौरान आरटीओ ने लगभग 45 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया।

जानकारी के अनुसार आज बदरवास कस्बे में जैसे ही आरटीओ की कार पहुॅची वहॉ के वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग की टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग की गई तो उस चैकिंग के दौरान 6 मैजिक, एक ऑटो रिक्शा, 2 बस,एक लौडिंग वाहन को कार्यवाही की जद में लिया गया। इस कार्यवाही में इन वाहन चालकों के पास फिटनेश, बीमा, ओवरलोडिंग,पीयूसी सर्टिफिकेट न होने के चलते उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। 

इस कार्यवाही को अंजाम पुलिस और आरटीओ की संयुक्त कार्यवाही के दौरान दिया गया।  इस कार्यवाही में आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग के साथ खरई पडौरा बेरियल प्रभारी शशि भारद्वाज, थाना प्रभारी बदरबास पीपी मुदगल सहित पुलिस का अमला मौजूद रहा।