
शशांक चौहान को हिन्दू युवा वाहिनी ग्वालियर एवं चम्बल सम्भागीय का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें उनकी टीम ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में सोनू कुशवाह, वैभव कुक्कू, उपदेश बोहरे, सोनू चौधरी, दीपक राठौर, सागर सिंह यादव, अवधेश वर्मा, सोनू पवैया, देवा रावत, सिद्घार्थ धाकड़, रीतिक शर्मा, अविनाश माथुर, अमित मंगल, दिलीप शर्मा, शिवम शर्मा, आनंद झा, के.के. सिंघानिया शामिल हैं।