बडी खबर: शिवपुरी के टमाटर व्यापारी का जयपुर में हुआ अपहरण, 5 लाख की मांगी फिरौती

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव के रहने वाले टमाटर का व्यवसाय करने वाले व्यापारी लाखन कुशवाह पिछले 14 दिसंबर से गायब था। उसकी गुमशुदगी की रिर्पो सिरसौद थाने में दर्ज है। इस मामले में चौकाने वाली खबर आ रही है कि उक्त टमाटरी व्यापारी का राजस्थान के जयपुर जिले में अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर लिया है और इस बात का खुलासा जब हुआ,बदमाशो ने अपहत्त के घर फोन कर फिरौती की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार लाखन कुशवाह पुत्र हज्जू कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी सिरसौद टमाटर का व्यवसाय करता था। वह शिवुपरी से टमाटर खरीद कर जयपुर भेजता था। बताया जा रहा है कि लाखन कुशवाह जयपुर के किसी व्यापारी के यहां अपना बकाया 1 लाख रू लेने जयपुर गया था,और उसने जयपुर पहुंचने के बाद लाखन ने अपनी पत्नी को फोन लगाकर बताया कि अभी मैं व्यापारी के पास हूं और व्यापारी बैंक से पैसे निकालकर मुझे देगा और शाम तक घर वापस आ जाऊंगा, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 

लाखन के आने पर परिजनों ने जब लाखन के मोबाइल पर फ ोन लगाया तो फोन बंद पाया। घटना के बाद लाखन का पिता हज्जू कुशवाह जयपुर व्यापारी के पास गया, लेकिन वहां उसका कोई सुराग नहीं लगा।  लाखन की पत्नी राजकुमारी और उसकी बहन ने बताया कि चार दिन पहले उनके मोबाइल पर लाखन के नंबर से फोन आया जिस पर कोई अज्ञात व्यक्ति ने बात की। 

बकौल राजकुमारी अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि तु हारा पति हमारे पास है और उसके कब्जे से एक लाख रुपये हमने ले लिए हैं और अब पांच लाख रुपये देकर अपने पति को छुड़ाकर ले जाओ। इस फोन कॉल के बाद से लाखन के परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी सिरसौद थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने पूरा घटनाक्रम सुनने के पश्चात महज गुमशुदगी कायम कर परिजनों को चलता कर दिया। 

शुक्रवार को दूसरी बार अज्ञात बदमाशों का फोन कॉल लाखन के घर आया। इस बार बदमाशों ने लाखन की बात उसकी पत्नी से कराई। बताया गया है कि लाखन का एक भाई 5 साल पूर्व गायब हो चुका उसका आज तक कोई जानकारी नही है,अब इस परिवार का एक और पुत्र अभी जयपुर में बंधक है इससे परिजन घबराए हुए है कि अब वह कहा से इतने पैसे देकर अपने बेटे को मुक्त कराऐगें। 

बदमाशो ने अपहृत व्यापारी की कराई बात पत्नि से 
दूसरी बार जब अज्ञात बदमाशों का लाखन के परिजनों के पास फोन आया और फिरौती की मांग की तो लाखन की पत्नी ने कहा कि मैं कैसे मानूं कि मेरे पति तु हारे पास हैं इसके बाद बदमाशों ने लाखन से उसकी बात कराई। लाखन ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे पकड़ रखा है और सात दिन में पहली बात उसे फोन दिया है। इस पर लाखन की पत्नी ने कहा कि तुम कहीं मजाक तो नहीं कर रहे हो तो लाखन रोने लगा कि मैं ऐसा मजाक कैसे कर सकता हूं, इसके बाद फोन कट गया। 

इनका कहना है
अभी मेरे पास तक कोई नही आया है,फिर भी मीडिय़ा की सक्रियता से यह मामला प्रकाश में आया है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस केस पर काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाऐगा। 
कमल मोर्य,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!