
उन्होंने अपना दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य की उपस्थिति में ग्रहण किया वहीं कोलारस एसडीओपी के पद पर सुजीत सिंह भदौरिया को नियुक्त किया गया है। लेकिन अभी तक उन्होंने अपना कार्र्यभार नहीं संभाला है। श्री भदौरिया हॉकफोर्स बालाघाट में पदस्थ थे।
जिन्हें पुलिस मुख्यालय द्वारा वहां से स्थानांतरित कर कोलारस का प्रभार सौंपा है। पिछोर एसडीओपी एसकेएस तोमर का स्थानांतरण इंदौर हो गया है। उनके स्थान पर अभी किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुर्ई है। अजाक्स के एसडीओपी आरकेएस राठौड़ का भी शिवपुरी से स्थानांतरण हो गया है।