
जानकारी के अनुसार प्रीती पुत्री राजू कुशबाह परिवर्तित नाम उम्र 14 वर्ष निवासी डगौरा थाना क्षेत्र इंदार अपने घर से माता पिता के साथ बाजार लुकबासा आई हुई थी। तभी अचानक बिना बताये बालिका कही गायब हो गई। माता पिता ने बालिका को हर संभब जगह पर तलाशा लेकिन बालिका नहीं मिली तो पुलिस चौकी में की जहॉ पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।
बताया जा रहा है उक्त बालिका का कोटा निवासी किसी युवक से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। और संभबत:इसी युवक के साथ बालिका चली गई है।