पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हई में एक पडौसी युवक ने अपने ही पडौस में रहने बाले एक वृद्ध को जान से मारने की धमकी देते हुए प्रताडित किया। इस बात की शिकायत वृद्ध ने पुलिस अधीक्षक मो.युसुफ कुरैशी को की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र दुल्हई गांव में काशीराम पुत्र विन्दी लोधी उम्र 72 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक को एक आबेदन देकर शिकायत की थी कि उसके पडौस में रहने वाले युवक कालेराम लोधी से पुराना विवाद चल रहा है।
इसी विवाद के चलते युवक ने एक दिन वृद्ध को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 506,ताहि 4/24 माता पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।