
जानकारी के अनुसार 13 मई को ग्राम समोहा में शालिग्राम तिवारी के यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें फरियादी छिंगा गड़रिया पुत्र पातीराम गड़रिया को आमंत्रित किया गया। फरियादी के अनुसार जब वह खाना खाकर घर लौट रहा था तभी शालिग्राम ने उसे रोक लिया और उस पर बर्तन साफ करने के लिए दबाव बनाया। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उसे गालियां दे दी।
जिस पर विवाद बढ़ गया और शालिग्राम ने अपने परिवार के प्रभात तिवारी, छोटू तिवारी, शंकुतला तिवारी और किरण तिवारी को वहां बुला लिया और सभी ने एकराय होकर छिंगा की मारपीट कर दी जिससे उसके यहां चोटें आईं। किसी तरह पीडि़त आरोपियों के इस चंगुल से छूटकर भागा और अपने घर पहुंचा और कल उसने उक्त घटना की शिकायत थाने में दर्ज करा दी।