
डॉ. बघेल ने इस आरोप को गलत बताया कि वह लोकसभा में कूदना चाहता था, लेकिन यह अवश्य कहा कि वह अपने मन की बात लोकसभा में करना चाहता था।
विदित हो कि कल लोकसभा स्थागित होने के बाद दर्र्शक दीर्र्घा में बैठे राकेश सिंह ने अपना पैर रेलिंग से नीचे लटका रखा था और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने चिल्लाकर कहा कि उक्त युवक कूद रहा है।
इस पर सिक्योरिटी ने उसे हिरासत में ले लिया और स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यदि मामला गंभीर न हो तो उसे छोड़ा जा सकता है। राकेश बघेल शिवपुरी जिले का रहने वाला है और कट्टर भाजपाई तथा संघ का कार्र्यकर्र्ता है। बुलंद शहर के भाजपा सांसद भोला सिंह की अनुमति पर वह लोकसभा में आया था। राकेश सिंह 25 नव बर को शिवपुरी से चलकर दिल्ली पहुंचा था।