
बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे जिनमें अधिकतर व्यापारी वर्ग के बच्चे थे। घटना की जानकारी लगने पर व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास के निजी विद्यालय नालंदा कॉन्वेंट स्कूल का स्टाफ बच्चों को बिठाकर स्कूल ले जा रहा था जिसमें 25 से 30 बच्चे बैठे हुए थे। इसी दौरान मण्डी के सामने स्थित नाले के पास में बस चालक से बस अनियंत्रित हो गई जिसके चलते बस नाले में घुस गई। नाले में घुसने के कारण बस पलटे-पलटे बच गई।
जैसे ही घटना की जानकारी पालकों को लगी तो वह भी मौके पर आ गए। स्कूल संचालक भी मौके पर आ गया। पालकों ने स्कूल संचालक के समक्ष विरोध जताया कि अगर बस पलट जाती है तो हमारे बच्चों का क्या होता? घटना की जानकारी लगने पर बदरवास पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्ण तरीके से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया।