
जानकारी के अनुसार बीते दिनों जब बालकृष्ण धाकड़ की पत्नि अपने घर में अकेली थी तो मौैका भांपकर आरोपी लल्लू धाकड़ घर में घुस आया और बलात्कार करने की नियत से युवती को पकड़ लिया। बड़ी मुश्किल से युवती ने आरोपी के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचार्ई और थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करार्ई। आरोपी अभी फरार बना हुआ है।