भाजपा की जिला कार्यकारी बैठक संपन्न

शिवपुरी। आजादी के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालाधन व भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए नोटबंदी का ऐतिहासिक निर्णय लिया। जब कालाधन बढ़ जाता है और अर्थ व्यवस्था के लिए खतरा बन जाता है।

इसे दूर करने के लिए नोटबंदी से सरकार पुरानी मुद्रा को समाप्त कर देती है और नई मुद्रा चालू कर देती है। जिसके पास काला धन होता है। वह उसके बदले में नई मुद्रा लेने का साहस नहीं जुटा पाता और काला धन स्वत: ही समाप्त हो जाता है। उक्त उदबोधन भाजपा की जिला बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने दिया। 

भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने इस जिला बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय में आमजन को कुछ दिनों की परेशानियों में उनका सहयोग करें व बैंकों आदि में जलपान आदि की व्यवस्था में उनकी मदद करें। 

जिलाध्यक्ष ने सभी मंडलों के प्रभारी व मंडल अध्यक्ष को निर्देश दिए कि आगामी 20 नव बर तक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका आदि में अंत्योदय समितियों का गठन व पीडीएस की निगरानी हेतु सभी मंडलों में समितियों का गठन कर भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेषित करें तथा 29 नव बर को मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 वर्ष का मु यमंत्री कार्यकाल पूर्ण करने पर ग्राम पंचायत व नगर केन्द्रों पर केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का स मेलन आयोजित किए जायें। 

जिला बैठका का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरू व आभार जिला कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस जिला बैठक में अशोक खण्डेलवाल, हेमंत ओझा, रामगोपाल चौधरी, रामस्वरूप रावत, राजकुमार खटीक, शिवसिंह यादव, प्रथ्वीराज सिंह चौहान, लक्ष्मी जाटव, अमित भार्गव, अनुराग अष्ठाना, विकास पाठक, रामबाबू मंगल, हरनारायण कुशवाह, हेमपाल दांगी, विपिन खैमरिया, राधेश्याम बंसल, दिनेश रावत, मुरारीलाल धाकड़, हरवीर सिंह चौहान, सोनू बिरथरे, बलबीर सिंह चौहान, हरिओम राठौर, डॉ. विजय खन्ना आदि मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित थे।