
जानकारी के अनुसार बीते रोज मोहन पुत्र मोधान केवट उम्र 08 वर्ष अपने फेड्सों के साथ नहाने पास ही स्थिति तालाब पर गया हुआ था। सभी नहा कर अपने अपने घर आ गये परंतु मोहन नहीं आया तो परिजनों ने हर संभब जगह पर इसे तलाशा जब बालक रात तक नही आया तो परिजनों ने तालाब में जाकर देखा और तालाब में नीचे बालक की लाश पानी में डूबी हुई मिली।
इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जहॉ पुलिस ने बालक को पानी से निकलबाकर पीएम करा कर मर्ग कायम कर लिया है। बताया गया है बालक के फेडस बहुत छोटे-छोटे है जिसके चलते वह कुछ ाी नहीं बता पा रहे है।